'Creative कलम '
ये शायद सोच है
या फिर जुनून
जो बदलाव चाहता है ।।
ये मेरे बोल हैं
या कलम की creativity
जो रास्ते बदल रही है ।।
ये इनकी नादानी है
या बस एक भूल
जो सही दिशा से भटक रहे हैं ।।
ये इनकी हार है
या सता की लालच
जो इन्हें नैतिकता से गिरा रही है ।।
ये मेरे समय का व्यय है
या नए रिश्तों में निवेश
जो सुबह करीब दिखा रहा है ।।
ये एक संघर्ष है
या एक नवीन मौका
जो मुझे कहीं दूर ले जा रहा है ।।
ये मेरा प्रयास है
या नए संकल्प की इच्छा
जो मैं जीत रही हूं ।।
ये शब्दों की ऊर्जा है
या फिर रचनात्मकता
जो क्षितिज पे विद्यमान है ।।
- Shalu
Dec 19 2023
No comments:
Post a Comment