नई शुरुआत
एक नई शुरुआत करें
एक नया संकल्प करें
लोहड़ी है आज
चलो नया अध्याय लिखें
वो बुरे दिन बीत गए
देर से ही सही,
वो काली रात खत्म हुई
चलो नई शुरुआत करें
हंसी खुशी का माहौल हो
आदर सत्कार से स्वागत हो
प्यार जहां संस्कार हो
कला साहित्य से जहां प्यार हो
चलो नया संकल्प करें
ऊंची हमारी उड़ान हो
सबके साथ दोस्ती हो
धागा और पतंग दोनों ही
इज्जत और प्यार से बंधे हो
चलो नई शुरुआत करें
कुछ खट्टी मीठी मस्ती हो
दोस्तों की महफ़िल हो
गाने के संग संग,
शब्दों और धुन के रंग हो
हमारी ऐसी जुगलबंदी हो
लोहड़ी है आज
चलो नया अध्याय लिखें ।।
©Shalu Makhija
No comments:
Post a Comment