Sunday, 14 January 2024

इतनी सी बात


इतनी सी बात


कोई दर्द गिन रहा 
कोई ज़ख्म लिख रहा 
कौन इन्हे समझाए
हंसी खुशी है अनमोल
बस इसी को तुम सहेजो 

कोई धन छिपा रहा
कोई दौलत दिखा रहा
कौन इन्हे समझाए
प्यार है सिर्फ कीमती
बस इसीको तुम पा लो

कोई अहंकार से इतरा रहा
कोई तवज्जो की लड़ाई में उलझा रहा
कौन इन्हे समझाए
विनम्रता ही जीवन है
सीख सको तो सीख लो

कोई सफलता के नशे में गुम 
तो कोई निष्फलता से हारा
कौन इन्हे समझाए
बन जाओगे तुम हर सांस के आभारी जो, 
जीत जाओगे यूं ही जग को

कटु विचार से भ्रमित होते 
और कटु बोली से होते वो जो हावी
कौन इन्हें समझाए
सम्मान तो आदर से ही मिलता
जान लो पहले देना इसको ।

कोई समृद्धि के शीर्ष पे बैठा
कोई निवृति को कदम गिनता
कौन इन्हे समझाए
"हरि बोल" में दोनो स्थित हैं
अर्जित यह ज्ञान अब कर लो।।

-Shalu Makhija


No comments:

Post a Comment